एक संदेश

सम्मानीय पालकों एवं प्रिय विद्यार्थियों,

इस मानव जीवन में सबसे महत्वपूर्ण समय विद्यार्थी जीवन ही होता है, जिसमें हम शिक्षा ग्रहण करके अपने जीवन को सुदृढ़ एवं संस्कारवान बनाने के साथ ही साथ राष्ट्र निर्माण में भी सहयोग प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य अनुशासित एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा देना है, जिसमें विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास निहित है। एक शिक्षित एवं स्वच्छ समाज ही देश की उन्नति में अग्रणी होता है। आप जिस आशा एवं विश्वास के साथ अपने बच्चों को हमारे स्कूल में भेज रहे हैं, हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने का पूर्ण प्रयास करेंगे। आपके सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है, जिन पर हम समय-समय पर विचार करके उसे क्रियान्वित करते हैं। आपके असीम प्रेम एवं सहयोग के लिए धन्यवाद।


प्राचार्य सिस्टर अर्पिता

>

Principal profile picture - saint antony school sonkatch

संस्था के बारे में


  • संत अंतोनी कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सोनकच्छ, अभूतपूर्व ज्ञान को फैलाने वाली समाजसेवी संस्था "सिस्टर्स ऑफ अवर लेडी ऑफ द गार्डन" द्वारा संचालित है । स्कूल का वातावरण सीखने के लिए शांतिपूर्ण है एकाग्रता और विचारों से विकास के लिए स्कूल की शुरुआत की गई है । यह सामाजिक न्याय प्रेम तथा गरीबों की शिक्षा के विकास के लिए समाज को प्रोत्साहित करने का कार्य करता है । हमारा उद्देश्य उत्कृष्ट मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान करना तथा राष्ट्र के लिए अच्छे नागरिक बनाना है । स्कूल का प्रबंधन तथा स्टाफ अच्छी शिक्षा बच्चों को प्रदान करने के लिए तथा सख्त अनुशासन के द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी का चहुमुखी विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है ।
  • सिस्टर एलिजाबेथ जो कि प्रथम प्रिंसिपल के रूप में रहीं, उन्होंने अपनी शिक्षा के प्रति रुचि तथा ज्ञान के आधार पर सोनकच्छ के लोगों में जगह बनाई और सिस्टर अर्चना ने आगे कार्यभार संभाल कर अपने तथा अन्य सिस्टर्स तथा स्टाफ में तालमेल स्थापित किया ।
  • शुरुआत में यहां सिर्फ हिंदी माध्यम के द्वारा शिक्षा दी जाती थी । 3 जुलाई 1996 से अंग्रेजी माध्यम की नींव रखी गई जो कि विकास की ओर बढ़ रहा है । अगले चरण में 2006-07 में हायर सेकेंडरी कक्षा में गणित, विज्ञान तथा कॉमर्स विषय रखे गए एक नई बिल्डिंग बनाई गई है तथा हायर सेकेंडरी ग्रुप के लिए अच्छी सुविधाएं प्रदान की गई हैं ।

विद्यालय की विशेषताएं


  1. घर जैसा वातावरण
  2. आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली अच्छी प्रणाली
  3. हरा-भरा स्वच्छ प्राकृतिक वातावरण
  4. प्रत्येक विद्यार्थी पर ध्यान तथा कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देना
  5. बोर्ड की कक्षाओं के लिए अतिरिक्त उच्च शिक्षा की व्यवस्था
  6. बोर्ड की परीक्षा के पूर्व प्री बोर्ड परीक्षा लेना
  7. नियमित मासिक मूल्यांकन
  8. त्रैमासिक अर्धवार्षिक परीक्षा के साथ रिजल्ट तथा उत्तर पुस्तिकाओं को पालकों को दिखाना
  9. वैज्ञानिक कंप्यूटर लैब
  10. सुसज्जित विज्ञान लैब
  11. बड़े आकार का पुस्तकालय तथा पुस्तकों का विशाल भंडार
  12. खेलकूद विज्ञान प्रदर्शनी वार्षिकोत्सव के साथ साथ सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का संचालन
  13. खुला हुआ विशाल खेल का मैदान
  14. कक्षानुसार तथा मास पीटी
  15. मूल्यों पर आधारित शिक्षा और नेतृत्व करने की क्षमता को बढ़ाने के लिए यूएसएम द्वारा विशेष शिक्षा प्रदान करना

सुविधाएं

संस्था में उपलब्ध सुविधएं

कंप्यूटर लैब

विद्यालय में आधुनिक शिक्षा और तकनीक से परिचित कराने हेतु आधुनिक कंप्यूटर लैब भी उपलब्ध है

विज्ञान प्रयोगशाला

विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि और लगाव उत्पन्न करने के लिए आधुनिक विज्ञान प्रयोगशालाएं भी स्थापित की गई हैं

खेल का मैदान

हमारे जीवन में खेलों एवं व्यायाम के महत्व को ध्यान में रखकर विद्यालय में ही विशाल खेल का मैदान एवं अन्य गतिविधियों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है.

सर्व सुविधायुक्त कक्षा

विद्यालय में विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु आधुनिक सर्वसुविधायुक्त कक्षाएं उपलब्ध निर्मित कराई गई हैं

सांस्कृतिक गतिविधियां

हमारी संस्कृति से परिचय एवं विद्यार्थियों में रचनात्मकता पैदा करने के लिए विद्यालय में समय-समय पर सांस्कृतिक गतिविधियां भी कराई जाती हैं

अनुभवी शिक्षक

अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए हमारे पास अनुभवी शिक्षक हैं